उधवा में जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी जोरों पर
भाईचारे के साथ मनाया जाएगा पर्व
उधवा. उधवा प्रखंड में आगामी पांच सितंबर को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब (स.) के जन्मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी सिलसिले में रविवार को पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी दरगाहडांगा मजार प्रांगण में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आये मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग, उलेमा, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता मदरसा पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. मसउद आलम ने की. इस दौरान झामुमो नेता किताबुद्दीन शेख समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. ईद-मिलाद-उन-नबी को शांतिपूर्ण, भव्य और भाईचारे के साथ मनाने हेतु जलपान, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जुलूस मार्ग की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दिन प्राणपुर, पलासगाछी, अमानत, पियारपुर, बेगमगंज, कटहलबाड़ी, मसना, केलाबाड़ी, इंग्लिश और जंगलपाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाएगा. दरगाहडांगा मजार परिसर में उलेमाओं द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा तथा दोपहर 3:30 बजे अमन और एकता की सामूहिक दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस अवसर पर मदरसा कमिटी के सचिव सफीकुल आलम, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना फारुख शम्सी, हाफिज सईद, झामुमो केंद्रीय सदस्य एखलाकुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ, नेहरूल इस्लाम, अब्दुल शेख़, साबीर आलम, सद्दाम हुसैन, जहांगीर अली, रब्बान शेख, ताजामुल मोमिन, मौलाना नुरुल हक, हाफिज तजाम्मुल अंसारी और इलियास शेख सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
