आजीविका कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा मांग-पत्र
जिला मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष स्तर एल-5 से एल-8 तक के सभी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन किया.
जेएसएलपीएसकर्मियों की हड़ताल चौथे दिन जारी संवाददाता, साहिबगंजझारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, जिला इकाई साहिबगंज के बैनर तले मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जेएसएलपीएस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सह विशाल धरना-प्रदर्शन जारी रहा. जिला मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष स्तर एल-5 से एल-8 तक के सभी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस रांची के नाम एक विस्तृत मांगपत्र प्रेषित किया तथा उसकी प्रतिलिपि राजमहल विधायक को भी सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कर्मचारियों का कहना है कि कई वर्षों से इन बुनियादी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं होने के कारण वे विवश होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के मार्ग पर उतरने को मजबूर हुए हैं. प्रदर्शन-धरना कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिला प्रबंधक रवि शंकर, राजेश रॉय, अनिरुद्ध कुमार, एचएन मिश्रा, जिला लेखपाल रंजीत साव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सरफराज नवाज, राहुल कुमार, हितेंद्र चौबे, राजेश कुमार, फैज आलम, जकी हुसैन, ब्राह्मन्दन महतो, चांद बाबू अकरम, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर बिनोद कुमार, सुनील, नूतन देवी, कडरु पहाड़िया, मनीष कुमार मंडल, गोराचांद, कुंदन, अमित, त्रिभुवन टुडू, बीरेंद्र, मनीष कुमार अजय, लाली कुमारी, प्रियंका मरांडी, सत्यम, संतोष मुर्मू, बजरंग पंडित, दानीनाथ दत्ता, मैन्युअल सोरेन, अनिल सोरेन, जोसेफ किस्कू, अर्जुन हेंब्रम, सनत माल, मनोज मंडल, सोनू महतो, संतोष कुमार, संजय कुमार, इकबाल अंसारी सहित जिले के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, हड़ताल और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
