ट्रैक्टर के धक्के से बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त
बाल-बाल बचे चालक व ग्रामीण
उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत नुरुद्दीन टोला के समीप गुरुवार को मिट्टी लदा ट्रैक्टर के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. धक्का लगने से 11 हजार वोल्ट बिजली तार जमीन पर गिर गयी. काफी देर तक तार में आग की चिंगारी उठने से अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में ट्रैक्टर चालक एवं ग्रामीण बाल-बाल बच गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार स्वराज कंपनी के एक ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर इंग्लिश नासघाट की तरफ आ रहा था. इसी बीच नुरुद्दीन टोला के पास ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बिजली पोल को धक्का मार दिया, जिससे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा 11 हजार बिजली तार जमीन पर टूटकर गिर गया. तार में बिजली आपूर्ति हो रही थी, जिसकी चपेट में आकर कंस्ट्रक्शन कंपनी का मोटर जल जाने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से बिजली पोल तथा तीन पोल का तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 32 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रैक्टर को राधानगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
