हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर में खेल मैदान का उद्घाटन

फौजदारी टीम विनर रही, जिन्हें पारितोषिक एवं शील्ड से सम्मानित किया

By ABDHESH SINGH | August 17, 2025 8:29 PM

मंडरो. साहिबगंज सदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अन्तर्गत सलेमपुर पंचायत के हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीरपैंती प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी दिवेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य नंदनी देवी मौजूद रहीं. वैदिक ब्राह्मण के मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा का पूजन कर, नारियल फोड़ कर व फीता काट कर खेल मैदान का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें फौजदारी टीम विनर रही, जिन्हें पारितोषिक एवं शील्ड से सम्मानित किया गया. प्रमुख रश्मि कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा नरेगा से निर्मित लगभग सभी पंचायत में हो रहे इस कार्य से बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आएगी. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि लगातार प्रखंड के सभी पंचायत में बेहतर से बेहतर खेल सुविधा तैयार करने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं. मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने सलेमपुर पंचायत के उत्कृष्ट निर्माण में से एक खेल मैदान को बताया है. मौके पर हाजीपुर फौजदारी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुमित यादव, सचिव चंद्रशेखर यादव, उपाध्यक्ष संजय पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, उप कोषाध्यक्ष रंजीत महतो सहित पूजा समिति के कई सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है