तीन फोन, तीन बैंक खाते व कागजात से भरे चार लिफाफों के साथ लौटी ईडी की टीम
निजी कंपनी में सात करोड़ के हेरफेर का बताया जा रहा है मामला
साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित बबलू कबाड़ी वाले के घर पर ईडी की छापेमारी समाप्त हो गई है और गोवा ईडी शाखा की टीम रांची लौट गयी है. 12 घंटे से अधिक चली इस जांच में, ईडी की टीम ने चार बार वाहन भेजकर चिपकाने वाले टेप के पैकेट मंगवाए. टीम दो रंगों के छोटे और दो बड़े लिफाफे, चार मोबाइल फोन, और प्रगति कुमारी के नाम के बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज अपने साथ ले गई है. लिफाफों में क्या था, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनमें बैंक ट्रांजेक्शन और प्लॉट से संबंधित कई दस्तावेज हो सकते हैं. जांच के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. सूत्रों की मानें तो एक तरफ बैंक खाते से भारी रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है, वहीं दूसरी तरफ गोवा में एक महिला ने एक प्लॉट खरीदा है. ईडी की टीम ने गोवा के उसी प्लॉट के मामले में पूछताछ की. प्लॉट कितने में खरीदा गया, बेचने वाला कौन था, और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसके बारे में जानकारी ली गई है. हालांकि, सवालों के जवाब किस हद तक मिले, यह स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के अनुसार, प्रगति पिछले कई वर्षों से मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करती है और डांस क्लास भी चलाती है. इस निजी कंपनी में तकरीबन सात करोड़ रुपए के अवैध ट्रांजैक्शन की बात सामने आई थी, जिसकी जानकारी इकट्ठा करने ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची. ईडी की टीम ने लगभग 15 घंटे तक पूरे परिवार से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ एक ईडी अधिकारी मौजूद थे, जो सामान्य बातचीत से ज्यादा कुछ नहीं कर रहे थे. जांच पड़ताल के बाद ईडी 15 दिनों के भीतर नोटिस भेज सकती है, जिसके बाद महिला को अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
