वरिष्ठजनों का करें सम्मान, अनुभवों को करें आत्मसात: विश्वनाथ
बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह ही हम लोगों की ताकत
By ABDHESH SINGH |
August 21, 2025 8:26 PM
साहिबगंज
...
पीडीजे-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर साहिबगंज जिला के प्रखंडों और पंचायतों में वरिष्ठजनों के लिए “अकेले नहीं हैं आप ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि बुजुर्ग हमारे अस्तित्व का आधार हैं. उनके नाम से ही आज हमारा नाम है. यदि वे नहीं होते, तो हम भी नहीं होते. उनके होने से ही हमारा सब कुछ है. हमें वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए. उनके अनुभवों को आत्मसात कर उससे लाभान्वित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार है. मैं भी आप सब का बेटा हूं. जीवन के अनुभव और जीवन की शिक्षा बहुत जरूरी है, और इसके लिए हमारे बुजुर्गों से बेहतर कोई किताब नहीं है. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह ही हम लोगों की ताकत है. बुजुर्ग हमारे पथ-प्रदर्शक होते हैं, जिनके सान्निध्य में रहकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि समाज में वृद्धों की उपेक्षा अत्यंत निंदनीय है. हमें वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है