बिन्दुवासिनी मंदिर में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू, पांच दिनों तक चलने वाले यज्ञ व रामनवमी मेला का हुआ उदघाटन
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
बरहरवा. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥ हे नारायणी ! तुम सब प्रकार का मंगल प्रदान करने वाली मंगलमयी हो. कल्याणदायिनी शिवा हो. हे नारायणी, तुम्हें बारंबार नमस्कार है. उक्त मंत्रोच्चार से बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि को बिन्दुवासिनी मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत विधि-विधान से हुई शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत के पूर्व सुबह ब्राह्मण वरण, यज्ञ मंडप की पूजन सहित अन्य पूजा अर्चना की गयी. तत्पश्चात यज्ञ मंडप में ब्राह्मणों ने प्रवेश किया और यज्ञ की शुरुआत की. यज्ञ मंडप में बनारस से आए प्रमुख आचार्य संतेश्वर मिश्रा, ब्रह्मा परमानंद तिवारी, आचार्य सत्येंद्र पांडे, आचार्य बिमल पांडे के अलावे 17 वर्णित ब्राह्मण शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. जिसके बाद आचार्यों व ब्राह्मणों के द्वारा चन्दन की लकड़ी के घर्षण से अग्नि उत्पन्न कर हवन की शुरुआत हुई. यज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित होते ही मंदिर परिसर में मां बिन्दुवासिनी की जय, दुर्गा माता जय, जय श्री राम, हर-हर महादेव के जयघोष गूंज उठे. इधर, श्रद्धालुओं ने बिंदुधाम प्रबंध समिति के द्वारा नारायण भोग प्राप्त किया. बुधवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर आना शुरू हो गया था. मंदिर में पुरोहित उज्ज्वल दुबे के द्वारा चंडीपाठ के लिए स्थापित कलश के समक्ष माता की आराधना की गयी. पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व रामनवमी मेला का शुभारंभ बिन्दुवासिनी मंदिर में पांच दिनों तक चलने वाले शतचंडी महायज्ञ व एक माह तक चलने वाले मेला का शुभारंभ बुधवार को किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो जिला संयोजक मंडली सदस्य संजय गोस्वामी, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, शिवगादी प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रूपक साह, बरहेट प्रमुख बर्नाड मरांडी सहित अन्य ने मंदिर के मुख्य द्वार में संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. तत्पश्चात अतिथियों ने माता बिन्दुवासिनी के गर्भगृह में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने यज्ञ मंडप की भी परिक्रमा की. मंदिर समिति के पूजा एवं यज्ञ प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ पांच दिनों तक होगी. 6 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ हवन का समापन किया जाएगा. समिति के स्थायी नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन बिन्दुवासिनी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए लंबे अरसे के बाद स्थायी रूप से नये कार्यालय का निर्माण वर्तमान समिति के द्वारा करवाया गया है. इसका भी अतिथियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात समिति के द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके देकर व माता की चुनरी ओढ़ा कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो जिला संयोजक मंडली के सदस्य संजय गोस्वामी ने कहा कि बिन्दुवासिनी मंदिर में तमाम श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसका पूरा ध्यान मंदिर समिति को करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान समिति के द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है. वहीं, राजमहल एसडीओ सदानन्द महतो ने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु मंदिर की व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करें. यदि किसी तरह की परेशानी हो तो उसकी जानकारी मन्दिर समिति या प्रशासन को दें. मौके पर बिंदुधाम प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, सचिव दिनेश कर्मकार, यज्ञ व पूजा प्रभारी भरत चंद्रवंशी, झामुमो जिला सचिव सुरेश टुडू, फागू मंडल, संदीप भगत, आकाश, नीरज, मनोज, गोपी, अशोक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
