बिजली विभाग ने आठ लोगों पर लगाया डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना

कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी

By ABDHESH SINGH | December 26, 2025 8:48 PM

साहिबगंज

वर्ष के अंतिम महीने में विद्युत विभाग अपने राजस्व का लक्ष्य पूरा करने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है. शुक्रवार को लोहंडा क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता नील गगन ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित उपभोक्ता अवैध तरीके से लाइन काटकर या सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. छापेमारी के दौरान अवैध कनेक्शन हटाए गए. संबंधित उपभोक्ताओं पर कुल डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे राजस्व वसूली के रूप में जमा कराया जायेगा. बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके. ईमानदार उपभोक्ताओं के हित की रक्षा हो सके. छापेमारी अभियान में ईई शंभूनाथ चौधरी, एइ ज्ञानचंद समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है