बरहरवा में निकली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति नारों से गुंजायमान रहा शहर

तिरंगा यात्रा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में निकाला गया

By ABDHESH SINGH | August 14, 2025 8:37 PM

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पतना चौक से स्टेशन चौक बरहरवा तक गुरुवार की अपराह्न 3 बजे बरहरवा अंचलाधिकारी अनोज कुमार के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें प्रखंड, अंचल व नगर के कर्मियों के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरहरवा की सैकड़ों छात्राएं शामिल हुईं और देशभक्ति नारे लगाये. सीओ अनोज कुमार ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सभी 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहे है. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व यह तिरंगा यात्रा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में निकाला गया है. देश के वीर सपूतों का बलिदान आज भी देश के युवा पीढ़ी के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है. जो हम सभी को अपने समाज और देश के हित में अपना बहुमूल्य योगदान करने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. मौके पर नगर प्रशासक दीपक कुमार, एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार, मनरेगा बीपीओ विजय कुमार, अशोक गुप्ता, अश्विनी आनंद, कुश्माकर तिवारी, अनंत लाल भगत, नेहाल अख्तर, जयनाथ सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है