इस्कॉन कन्हाई नाट्यशाला में नंदोत्सव व स्वामी प्रभुपाद का मनाया जन्मोत्सव

इस्कॉन कन्हाई नाट्यशाला में नंदोत्सव व स्वामी प्रभुपाद का मनाया जन्मोत्सव

By ABDHESH SINGH | August 17, 2025 8:25 PM

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला (इस्कॉन) मंदिर में रविवार को नंदोत्सव व अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के प्रतिष्ठाता भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से शाम तक मंदिर में भजन-कीर्तन, मंगल आरती, गंगा पूजन, दर्शन आरती, गोवर्धन पूजन, पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन के साथ कृष्ण भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद की प्रतिमा को सिंहासन में बृजवान कर भगवान श्रीकृष्ण व राधा कन्हैयालाल तथा चैतन्य महाप्रभु की परिक्रमा कर गुरु पूजा हुई. झांकी भी निकाली गयी. इस दौरान दोपहर को छप्पन भोग महाप्रसाद का वितरण किया गया. विभिन्न जिले से पहुंचे कलाकार संस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित कन्हाईनाटशाला इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मालदा एवं फरक्का बरहरवा, साहिबगंज के दर्जनों कृष्ण भक्ति कलाकारों ने भगवान एवं देवी-देवताओं का वेशभूषा धारण कर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की तालियाें की गड़गड़ाहट से कलाकारों को उत्सुकता बढ़ता रहा. भक्तिमय में माहौल में डूबा पूरा क्षेत्र : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला (इस्कॉन) मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में धार्मिक अनुष्ठान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. शाम मंदिर में संध्या आरती, तुलसी आरती, नरसिंह देव की आरती, भजन-कीर्तन के साथ-साथ शनिवार की मध्य रात्रि को श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिर के कृष्ण भक्त तथा पुरोहितों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल रूपी प्रतिमा के दूध, दही, शहद, घी, मक्खन, पंचामृत से अभिषेक करने के पश्चात कृष्ण भक्त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्रीकृष्ण की विशेष महाआरती की. भगवान श्रीकृष्ण के कई भजन और कीर्तन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. हरे राम हरे कृष्ण की जाप से मंदिर परिसर गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है