लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा आज से, निकली भव्य कलश यात्रा

लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा आज से, निकली भव्य कलश यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 5:58 PM

प्रतिनिधि, उधवा उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी स्थित लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर मंगलवार को कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर तालाब से जल भरकर गांव भ्रमण किया. बताया गया कि यहां मथुरा वृंदावन से आचार्य संत भागवत शरणजी महाराज कथावाचन करेंगे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम सात से रात 11 बजे तक कथावाचन होगा. मौके पर सुधांशु साहा, संजीव कुमार साहा, सपन साहा, शिवशंकर साहा, सुभाष साहा, प्रकाश साहा, राजकुमार साहा, कमल कांत साहा, लक्की चांद साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी स्थित लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर सात दिवसीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई.इस दौरान गाजे-बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर तालाब से जल भरकर गांव भ्रमण किया. बताया गया कि यहां मथुरा वृंदावन से आचार्य संत भागवत शरणजी महाराज कथावाचन करेंगे.वहीं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर पूरे गांव में भक्ति का माहौल है.कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन सुबह 9 से 1 बजे तक तथा शाम 7 से रात्रि 11 बजे तक कथावाचन होगा.मौके पर सुधांशु साहा,संजीव कुमार साहा,सपन साहा,शिवशंकर साहा,सुभाष साहा,प्रकाश साहा,राजकुमार साहा,कमल कांत साहा,लक्की चांद साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है