तीन बच्चे की मां का शव बरामद, हत्या कर फेंकने की आशंका

अपनी मां से बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिला,

By ABDHESH SINGH | March 31, 2025 8:14 PM

बोरियो. थाना क्षेत्र के मोतीपहाडी जाहेर स्थान समीप बहियार (झाड़ियो) से पुलिस ने आदिवासी महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान मोतीपहाडी संथाली निवासी तालाबिटी हेंब्रम ने अपनी 28 वर्षीय बेटी मयबिटी मुर्मू के रूप में की है. प्रथम दृष्ट्या महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका बीते शुक्रवार को अपने घर से बैंक जाने की बात बता कर निकली थी. देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. मृतका का फ़ोन भी लगातार बंद आने लगा. सोमवार सुबह जब लोग शौच के लिए जा रहे थे, तभी लोगों की झाड़ियों में पड़े शव पर नजर पड़ी. इसके बाद बोरियो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक एनडी रॉय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआइ रामधन उरांव, एएसआइ प्रभा शंकर दुबे, नीलम कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव 80 फीसदी सड़ चुका था. पूरा शरीर झुलसा हुआ था. जीभ बाहर निकला हुआ था. अंदेशा जताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात हत्या कर शव को फेंका गया है. शव से करीब 10 कदम दूर से मृतका के कपड़े बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि मृतका शादीशुदा थी. उसकी तीन छोटी बेटी है. मृतका की शादी बरमसिया गांव में गुरु हेंब्रम के साथ हुई थी. दो वर्ष पूर्व दोनों पति-पत्नी अलग रहने लगे. तब से मृतका अपने मायके मोतीपहाड़ी में रहने लगी. सूत्रों के मुताबिक महिला का प्रेम प्रसंग एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. शुक्रवार को फ़ोन पर दोनों की कहासुनी हुई थी. इधर पुलिस ने मृतका की मां तालाबिटी हेंब्रम के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 25/25 दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के प्रेमी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेज देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है