पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोग नहीं बख्शे जायेंगे : एसपी

एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी की बुलायी गयी इमरजेंसी बैठक

By ABDHESH SINGH | March 22, 2025 8:22 PM

साहिबगंज. ईद का पर्व, रामनवमी, सरहुल व चैती दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस लाइन परिसर स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शनिवार दोपहर एसपी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में इमरजेंसी बैठक बुलायी गयी है. इस दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एसपी ने ईद के पर्व, रामनवमी पूजा, सरहुल पर्व व चैती दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के मामले में गंभीरता से बातचीत की है. उन्होंने थाना प्रभारी को कई दिशा-निर्देश दिए. पुलिस निरीक्षकों को बताया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित करें. लोगों से अफवाह से बचने, आपसी भाईचारा एवं मिल्लत के साथ पर्व मनाने की अपील करें. वहीं उन्होंने पूर्व में पर्व के दौरान घटित घटनाओं के मामले में भी जानकारी हासिल करते हुए लंबित मामलों की समीक्षा की है. केस में फरार लोगों की गिरफ्तारी एवं उससे संबंधित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किए गए. साथ ही संबंधित लोगों को 126 की कार्रवाई के अलावा भी कई निर्देश दिए गए. एसपी ने बताया कि गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. पुराने केस की भी जांच-पड़ताल की जाएगी. बताया कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के मामले में भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है