एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश दिये

राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मासिक अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और लंबित मामलों के त्वरित निपटान व अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल, कांड निष्पादन, विधि व्यवस्था बनाए रखने, अवैध लॉटरी विक्रेताओं पर कड़ाई और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। रात्रि गश्ती और वाहन जांच अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए। बैठक में राजमहल, तीनपहाड़, राधानगर और महिला थाना के प्रभारी मौजूद थे।

By SUNIL THAKUR | October 7, 2025 5:06 PM

प्रतिनिधि, राजमहल. राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निपटान और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. गोष्ठी के बाद एसडीपीओ त्रिपाठी ने बताया कि थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल, कांडों के निष्पादन और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने, नागरिक सुरक्षा और विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण पर जोर दिया. अवैध लॉटरी विक्रेताओं पर सख्ती बरतने और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. थाना प्रभारियों को रात्रि गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे, राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है