साहिबगंज में साइंस सेंटर का हुआ उद्घाटन, क्या है इसकी खासियत, Video में देखें झलक

Science Center Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज में साइंस सेंटर उद्घाटन हुआ. इसका वीडियो डीसी हेमंत सती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है. इसे 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर 4 माह में तैयार किया है.

By Sameer Oraon | February 28, 2025 10:52 PM

साहिबगंज : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को सिद्धो कान्हू स्टेडियम के पास नवनिर्मित साइंस सेंटर का उद्घाटन किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सिद्धो-कान्हू स्टेडियम के पास नवनिर्मित साइंस सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर विद्यार्थियों और आम नागरिकों को विज्ञान और तकनीक के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

साहिबगंज डीसी ने सोलर लाइट का किया उद्घाटन

साहिबगंज डीसी ने इसके साथ साथ ही इनडोर स्टेडियम में सौर उर्जा से संचालित सोलर लाइट का भी उद्घाटन किया. स्टेडियम में सोलर लाइट लगने से उर्जा की बचत होगी और पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते

4 माह में तैयार किया गया साइंस सेंटर

बता दें कि साइंस सिटी सेंटर को 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर 4 माह में तैयार किया है. यहां पहुंचने वालों को एक खास अनुभव मिलेगा क्योंकि इसे 8 अलग अलग कमरों में तैयार किया गया है. यहां का सभी कमरा विज्ञान और तकनीकी का एक अनूठा दृष्टिकोण पेश करता है. स्पेस रूम में सितारों को छूने का अनुभव मिलेगा, वहीं खनिज गैलरी में पृथ्वी के खजाने का अनावरण किया जा सकेगा. साइंस सेंटर के माध्यम से विज्ञान के नियमों, सिद्धातों और विभिन्न घटनाओं को समझना आसान हो जाएगा. यहां 30 बच्चे एक साथ बैठकर विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे.

16 वर्ष तक के बच्चों का मुफ्त रखा गया है प्रवेश

झारखंड के साहिबगंज में स्थित साइंस सेंटर में 16 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश मुफ्त रखा गया है. जबकि इससे अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है. यहां इंटरएक्टिव प्रदर्शन, लाइव डेमो और वर्कशॉप्स का आयोजन होगा. विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र- छात्राओं के लिए अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने का शानदार मौका होगा. जो उनके लिए यादगार साबित होगा.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें