सरकार : शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को बड़ा तौफिर व अप्रोल पंचायत में किया गया.

By SUNIL THAKUR | November 25, 2025 5:36 PM

बोरियो. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को बड़ा तौफिर व अप्रोल पंचायत में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नागेश्वर साव, मुखिया रोजी मालतो, आरती कुमारी ने किया. तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टाॅल लगाए गए थे. इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आधार पंजीकरण सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये गए. अप्रोल पंचायत में कुल 555 व बड़ा तौफिर पंचायत में 250 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है