सरकार : बड़ा दुर्गापुर व पोखरिया में बीडीओ ने किया धोती-साड़ी का वितरण
प्रखंड के बड़ा दुर्गापुर और पोखरिया पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, तालझारीप्रखंड के बड़ा दुर्गापुर और पोखरिया पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. बड़ा दुर्गापुर में शिविर का उद्घाटन सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद, मुखिया धनिया देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोसेफ हेंब्रम एवं सचिव जहांगीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं पोखरिया पंचायत में शिविर का उद्घाटन मुखिया गोपाल हेंब्रम ने किया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से लगाये गये इन शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य, पशुपालन, श्रम, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना तथा आवास योजना से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में पहुंचे डीएसओ झुनझुन मिश्रा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट कार्ड, धोती-साड़ी तथा विभिन्न प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जटला उरांव, पंचायत सचिव प्रमेश्वर किस्कू, रोजगार सेवक रेणुकला, नाजीर राकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, तथा पोखरिया पंचायत में बीपीओ रजनीश पराशर, रोजगार सेवक मेरी स्टेला, पंचायत सचिव पंकज कुमार मंडल सहित कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
