बरहरवा में स्कूली बच्चों ने निकाली झांकियां, शान से लहराया तिरंगा
झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी
बरहरवा. नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, झारखंड पब्लिक स्कूल, ऋषि मिशन, बाल विद्या निकेतन, श्रीअरविंद पाठशाला सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने सुबह से ही शहर में मनमोहक झांकियां व परेड निकालकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, स्वामी विवेकानंद क्रीड़ांगण बरहरवा में नागरिक मंच द्वारा आयोजित समारोह में बीडीओ सन्नी कुमार दास, नगर पंचायत कार्यालय में नगर प्रशासक दीपक कुमार, पुलिस अनुमंडल कार्यालय बरहरवा में एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, बरहरवा थाना में थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना में थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार, आरपीएफ कार्यालय में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सांसद कार्यालय में सांसद की माता शान्ति सरोजनी मुर्मू, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व संगठनों द्वारा धूमधाम से झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
