profilePicture

डीडीसी ने की राजमहल प्रखंड में विकास योजनाओं की समीक्षा

प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

By ABDHESH SINGH | June 21, 2025 10:02 PM
an image

राजमहल. शनिवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार राजमहल में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें आवास योजना, मनरेगा और 15वें वित्त की पंचायतवार समीक्षा की गयी. कहा कि सर्वप्रथम अबुआ आवास में प्लिंथ लेवल और लिंटल लेवल वाले लाभुक को विस्तृत रूप से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करवाएं. पंचायत लालमाटी और दरला के आवास प्रभारी पर धीमी प्रगति के कारण नाराजगी जाहिर की और उन्हें 15 दिन के अंदर पर प्रगति लाने को कहा. वहीं सभी आवास प्रभारी को लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु 15 जुलाई तक का समय दिया गया, प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं मनरेगा में आवास योजना में मनरेगा मद से मजदूरी देने में कम प्रगति रहने के कारण सभी रोजगार सेवक को तीन दिन के अंदर डिमांड देने को कहा. बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, एबीपीएस, लंबित योजना को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. 15वें वित्त की राशि को खर्च करने हेतु भी कहा गया. इस दौरान बीडीओ मो यूसुफ, जिला समन्वयक सुमित चौबे, बीपीओ श्वेता, गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, आवास के रविकांत रवि, सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी सहित सभी पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, बीएफटी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version