कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई खत्म करने को लेकर छात्रों में आक्रोश

साहिबगंज आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र

By ABDHESH SINGH | June 18, 2025 9:01 PM

साहिबगंज.कॉलेजों में झारखंड सरकार के द्वारा इंटर की पढ़ाई खत्म कर प्लस टू विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्देश को साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास सहित अन्य छात्रावास के छात्रों ने इस निर्णय का विरोध किया है. इसको लेकर बुधवार को हॉस्टल के शिष्टमंडल ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति व मुख्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया है. इसमें कहा गया कि पूर्व की भांति सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों में पूर्व की भांति इंटर की पढ़ाई सुचारू रूप से चले, संताल परगना जिले के अधिकतर छात्र-छात्राएं सुदूर ग्रामीण इलाकों से आते हैं, जो कॉलेज के समीप हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए पुनः कॉलेज में इंटर की पढ़ाई सुचारू रूप से चले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है