सदर अस्पताल के लिए जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की

By ABDHESH SINGH | July 12, 2025 8:42 PM

साहिबगंज.सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने शनिवार को सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की. उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता, निर्माण कार्यों, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सहित कई अहम बिंदुओं पर निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेइंग वार्ड एवं रैम्प के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंजीकरण क्षेत्र में गर्मी से राहत देने के लिए पंखों की व्यवस्था करने को कहा गया. वहीं एसएनसीयू प्रतीक्षा कक्ष में एलसीडी स्क्रीन एवं सीसीटीवी कनेक्टिविटी की व्यवस्था कर परिजनों को अपने शिशुओं को स्क्रीन पर देखने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल की चारदीवारी पर फेंसिंग वायर लगाने, रैम्प क्षेत्र के पास बिखरे कागजों को हटाकर नष्ट करने का आदेश भी दिया गया. आंतरिक रोगी विभाग (आईपीडी) में एक मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को ही अनुमति देने की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा जन औषधि केंद्र की स्थापना के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने, ट्रांसजेंडर व दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय निर्माण, आपात स्थिति में जरूरी दवाओं की बफर स्टॉक में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए. सिविल सर्जन ने अधिकारियों को सभी निर्देशों का समय पर अनुपालन करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है