प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश

डीडीसी ने बोरियो प्रखंड के पहाड़िया गांव में निर्माण कार्यों का लिया जायजा

By ABDHESH SINGH | August 13, 2025 8:52 PM

बोरियो डीडीसी सतीश चंद्रा ने बोरियो प्रखंड के बीरबलकांदर पंचायत अंतर्गत पहाड़िया गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों से संवाद स्थापित कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने लाभुकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए टैग किये गये वेंडरों एवं पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि लिंटल स्तर, प्लिंथ स्तर या पूर्ण निर्माणाधीन सभी आवासों को 30 सितंबर, 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाये. निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से जुड़े सभी पंचायत कर्मियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने प्रत्येक पंचायत के लिए अगले दो माह के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु माहवार लक्ष्य तय किये. डीडीसी ने बीडीओ और प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन फील्ड विजिट करें तथा हर शाम संबंधित कर्मियों एवं वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्य प्रगति की निगरानी करें. डीडीसी श्री चंद्रा ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत शत-प्रतिशत आवासों का समय पर निर्माण सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए सभी स्तरों पर ठोस, समन्वित और निरंतर प्रयास किए जाने आवश्यक हैं. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सहित अन्य अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है