जिला विज्ञान केंद्र के लिए एक सप्ताह में पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करायें राजमहल सीओ : एसी
राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की हुई समीक्षा,
साहिबगंज. एसी गौतम कुमार भगत ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी सीओ के साथ बैठक कर राजस्व लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों में राजस्व उगाही का लक्ष्य हर हाल में इस महीने तक प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि, नगर परिषद, माप तौल विभाग, परिवहन, मोटर यान निरीक्षक व वाणिज्य कर विभाग के निर्धारित लक्ष्य पूरा करना है. वहीं, साहिबगंज जिले में 10 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. एसी गौतम कुमार भगत ने बताया कि जिले के सभी अंचल अधिकारियों (सीओ) को एक सप्ताह के भीतर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला विज्ञान केंद्र के निर्माण के लिए राजमहल के अंचल अधिकारी को पांच एकड़ भूमि एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. आइबी कार्यालय के निर्माण हेतु साहिबगंज के अंचल अधिकारी को तीन एकड़ भूमि, समादेष्टा कार्यालय के निर्माण के लिए बोरियो, तालझारी और मंडरो के अंचल अधिकारियों को पांच एकड़ भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने, राजस्थान इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए मंडरो के अंचल अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है. टीएमएमसी के निर्माण के लिए बरहरवा, पतना और तालझारी से प्रस्ताव प्राप्त करने तथा साहिबगंज, बोरियो, मंडरो और उधवा के अंचल अधिकारियों को 4000 स्क्वायर फीट (लगभग 6 कट्ठा) भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इएसआर आईआई के निर्माण हेतु बरहरवा के अंचल अधिकारी को 0.00 एकड़ भूमि चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव देने को कहा गया है. हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि संबंधी बिंदुवार प्रतिवेदन मांगा गया है. श्रमिक विद्यालय के निर्माण हेतु सभी अंचलों से 1 एकड़ भूमि की मांग की गई है, जिसमें से कुछ भूमि प्राप्त हो चुकी है. औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) के निर्माण हेतु सभी अंचलों से 300 से 500 एकड़ भूमि की मांग की गई है. गोदाम निर्माण के लिए सभी अंचलों से 0.50 एकड़ भूमि की मांग की गई है, जो अब तक प्राप्त नहीं हुई है. भू मापी से जुड़े 737 मामले किये गये रिजेक्ट, 9664 प्लॉट पोर्टल पर अपलोड एसी ने यह भी बताया कि, साहिबगंज जिले में भू मापी से संबंधित 1233 मामले है. जिसमें 308 केस को स्वीकृत किया गया है. जबकि 737 को रिजेक्ट किया गया है. एसी गौतम कुमार भगत ने बताया कि पेडिंग केस को निष्पादन करने का भी सभी सीओ को निर्देश दिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि, जिले में 35066 प्लाॅट की मापी की जा चुकी है, जिनमें से 9664 प्लाॅट पोर्टल पर अपलोड किये गये हैं. 25402 प्लाॅटों का सर्वे बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
