पांच आदिवासी विद्यालयों का करोड़ों की राशि से होगा जीर्णोद्धार : डीसी
जिले के आदिवासी क्षेत्रों में स्थित जर्जर हो चुके पांच अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालयों का पांच करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि आइटीडीए विभाग द्वारा निगरानी और कार्यपालक अभियंता एनआरइपी द्वारा निर्माण कार्य कराया जायेगा.
संवाददाता, साहिबगंज जिले के आदिवासी क्षेत्रों में स्थित जर्जर हो चुके पांच अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालयों का पांच करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि आइटीडीए विभाग द्वारा निगरानी और कार्यपालक अभियंता एनआरइपी द्वारा निर्माण कार्य कराया जायेगा. सभी विद्यालय 9 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों में शौचालय, फर्श, खिड़की, रसोईघर, दरवाजे, छत, पंखे आदि का नवीनीकरण और विद्युतीकरण कार्य स्वीकृत राशि से कराया जाएगा. जीर्णोद्धार कार्यों में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय बांझी, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बरहेट, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय अम्बेरी, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरगौरी और अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदवासी प्रत्येक के लिए एक-एक करोड़ रुपये आवंटित हैं, जबकि अनुमानित लागत 99.987 लाख रुपये है. बच्चों को आवास में बाउंड्री वाल सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि बरहेट प्रखंड के हाथीगढ़ कटवाटोला में डीएमएफटी फंड से 15.689 लाख रुपये की लागत से योजना का नाम – प्राक्कलित राशि अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय बांझी का जीर्णाेद्धार- 99.987 अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदवासी का जीर्णाेद्धार – 99.989 अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बरहेट का जीर्णाेद्धार- 99.966 अनुसूचित जनजाति आवासीय अम्बेरी का जीर्णाेद्धार- 99.971 अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च् विद्यालय अरगैरी का जीर्णाेद्धार- 99.66 बरहेट प्रखंड अन्तर्गत हाथीगढ़ कटवाटोला में आंगनबाडी केंद्र का निर्माण मद डीएमएफटी- 15.689
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
