उप्रावि मुंडमला व प्रावि सपदहरा का नवीनीकरण, डीइओ ने किया शुभारंभ

एलआईसी एलएफएल हृदय परियोजना के अंतर्गत निर्देश संस्था द्वारा एलआईसी एचएफएल सीएसआर के सहयोग से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुंडमला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सपदहरा का नवीनीकरण किया गया

By ABDHESH SINGH | July 15, 2025 11:45 PM

साहिबगंज. एलआईसी एलएफएल हृदय परियोजना के अंतर्गत निर्देश संस्था द्वारा एलआईसी एचएफएल सीएसआर के सहयोग से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुंडमला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सपदहरा का नवीनीकरण किया गया. मंगलवार को हस्तांतरण समारोह का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, संस्था के निदेशक विनोद कुमार, निर्देश संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन झा, राजमहल बीईईओ रोबिन मंडल, मुखिया सपदहारा मसी टुडू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. योजना के अंतर्गत विद्यालय में मरमत कार्य, रंग-रोगन, बाला पेंटिंग, आरओ की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए बेसिन, बेंच-डेस्क की व्यवस्था आदि कार्य किया गया. डीईओ ने कहा कि एलआईसी एचएफएल हृदय परियोजना के अंतर्गत जो भी कार्य किया गया, वह सराहनीय है. मेरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनुरोध है कि इस व्यवस्था का सुचारू रूप से देखभाल करते हुए इसका लाभ लेंगे. महिला थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए मजबूत नींव जरूरी है. इस बेहतरीन कार्य के माध्यम से और शिक्षकों के प्रयास से यह संभव होगा. कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में निर्देश संस्था के सभी कार्यकर्ता, प्रधानाध्यापक, बच्चे, अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है