शहर के छह वार्ड में जमा है गंगा का पानी, नहीं मिली राहत सामग्री

शहर के छह वार्ड में जमा है गंगा का पानी, नहीं मिली राहत सामग्री

By ABDHESH SINGH | August 9, 2025 8:04 PM

साहिबगंज. साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के छह वार्डों में शनिवार को भी गंगा का पानी भरा रहा, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हैं. भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, नया टोला, हरीपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन और कबूतरखोपी समेत कई इलाकों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. भरतिया कॉलोनी के आठ परिवार अमख धर्मशाला में शरण लिए हुए हैं. राहत सामग्री का वितरण अब तक नगर परिषद क्षेत्र में नहीं हुआ है. सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला, टोपरा, शोभनपुर दियारा और अन्य गांव पूरी तरह जलमग्न हैं, जिससे लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. शोभनपुर भट्ठा में ट्रांसफॉर्मर गिरने से रातभर अंधकार छाया रहा. संभावित बाढ़ को देखते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने अलर्ट जारी किया है. उन्होंने लोगों को ऊंचे स्थानों पर निर्माण करने, बिजली उपकरणों को सुरक्षित रखने, चेक वाल्व लगाने, दीवारों पर वॉटरप्रूफिंग करने और रेडियो-टीवी से जानकारी लेते रहने की सलाह दी. गंगा में ऊफान आने पर बहते पानी में न चलने, वाहन को पानी में न ले जाने और सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी गयी. नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है, जिनके घरों में पानी घुस रहा है, उनके लिए आश्रय गृह और मवेशियों के लिए अलग स्थान की व्यवस्था है. गंगा तट पर बैरिकेडिंग और नालों की सफाई पूरी कर ली गयी है. लोगों से अपील की गयी है कि समस्या होने पर सीधे नगर परिषद से संपर्क करें, ताकि तत्काल समाधान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है