भारतीय वायुसेना में निकली भर्ती रैली, युवाओं को देश सेवा का सुनहरा अवसर
27 अगस्त से 02 सितंबर 2025 तक बैरकपुर एयर फोर्स स्टेशन में होगी भर्ती प्रक्रिया
साहिबगंज. भारतीय वायुसेना द्वारा ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती रैली का आयोजन 27 अगस्त से 02 सितंबर 2025 तक एयर फोर्स स्टेशन, बैरकपुर, पोस्ट बंगाल एनक्लेव, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है. यह भर्ती रैली पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के 11 राज्यों के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है. इस भर्ती रैली में असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के युवा भाग ले सकते हैं. जिला प्रशासन ने विशेष रूप से युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है. भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को असम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश के 10 2 (पीसीबी) पास अभ्यर्थी, 28 अगस्त को मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम के 10 2 (पीसीबी) पास अभ्यर्थी, 30 अगस्त को पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के 10 2 (पीसीबी) पास अभ्यर्थी, 01 सितंबर को डिप्लोमा/बीएससी (फार्मेसी) धारक सभी राज्यों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. पात्रता मानदंड के अनुसार केवल अविवाहित पुरुष ही पात्र होंगे, जिनका जन्म 02 जनवरी 2006 से 01 जनवरी 2009 के बीच का हो. शैक्षणिक योग्यता के अनुसार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 2 (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी), या डिप्लोमा/बीएससी इन फार्मेसी में न्यूनतम 50% अंक, शारीरिक दक्षता परीक्षण में 1.6 किलोमीटर दौड़ अधिकतम 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा. इसके साथ ही 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स, 20 स्क्वैट्स भी पूरा करना होगा. उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए और दोनों आंखों की दृष्टि 6/6, रंग पहचान (सीपी-3) होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीएफटी) के लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी एवं विषय संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. रक्त, शुगर, लिवर, किडनी आदि की विस्तृत चिकित्सीय जांच की जायेगी. अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्र एवं दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी साथ लानी होंगी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित हैं. किसी भी प्रकार की गलत सूचना या अनियमितता पर अभ्यर्थी तत्काल अयोग्य घोषित किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और योग्यता आधारित होगी।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
