रेलकर्मियों ने की स्टेशन परिसर की सफाई

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छोत्सव के विषय पर मालदा मंडल में मंगलवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By SUNIL THAKUR | September 30, 2025 6:33 PM

संवाददाता, साहिबगंजस्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छोत्सव के विषय पर मालदा मंडल में मंगलवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रदीप दास के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया. इसमें रेलवे ट्रैक, स्टेशन, ट्रेन, कार्यालय, डिपो और क्रू बुकिंग लॉबी की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. साहिबगंज स्टेशन पर कोलकाता छोर की दिशा में लगभग 300 मीटर तक ट्रैक की गहन सफाई की गयी. स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालयों और पाथवे की सफाई कर स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित किया गया. अभियान का उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था. रेलवे अधिकारी और हाउसकीपिंग स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी कर पूर्वी रेलवे की स्वच्छता और हरित वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है