साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी रोकने के लिए छापामारी
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने पिछले दो दिनों से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सघन छापामारी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है। आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर के निर्देशानुसार सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है। रेल अधिकारी हेमंत कुमार के अनुसार, बरहरवा, साहिबगंज और तीन पहाड़ जैसे स्टेशनों पर महिलाओं और पुरुषों की तस्करी होती रहती है। रेलवे ने "नन्हे फरिश्ता " योजना शुरू की है, जिसके तहत नाबालिग बच्चों की पहचान कर उनके परिवारों से संपर्क किया जाता है, ताकि मानव तस्करी को रोका जा सके।
प्रतिनिधि, साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से लगातार साहिबगंज होकर गुजरने वाली खासकर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में आरपीएफ टीम सघन छापामारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार, मालदा रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से मानव तस्करी जैसे मामले पुलिस के समक्ष आ रहे हैं. इसी को देखते हुए साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर के निर्देश पर सभी ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर मौजूद रेल अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि बरहरवा, साहिबगंज, तीन पहाड़ जैसे स्टेशनों पर मानव तस्करी को लेकर महिलाओं और पुरुषों की तस्करी होती रहती है. इसके तहत रेलवे ने “नन्हे फरिश्ता ” योजना लागू की है, जिसमें खासकर नाबालिग बच्चे और बच्चियों को चिन्हित कर उनके परिजनों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
