दो लाख की अवैध शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलुआटोली दियारा में हुई छापेमारी
साहिबगंज. गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलुआटोली दियारा से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि शराब की बोतलों को पर्व में बेची जानी थी. तकरीबन 420 शराब की बोतल जब्त की गयी. राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने गंगा नदी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रविवार रात करीब 2 बजे गुप्त सूचना पर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. नाव से पुलिस गंगा के किनारे पहुंची. खदेड़ कर पुलिस ने युवक रुदल सिंह 35 को गिरफ्तार किया है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 420 पास वे विभिन्न कंपनी के शराब की बोतलों को जब्त किया है. शराब की कीमत तकरीबन दो लाख है. छापेमारी टीम में गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, एएसआई कार्तिक उरांव, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रमेश यादव, आरक्षी महेश रविदास व आरक्षी मनोज बास्की शामिल थे. खेत में छुपा रखी थी शराब की बोतलें रामपुर बलुआटोला के गंगा नदी के किनारे पुलिस जब पहुंची, तो वहां रात में ही शराब बिक्री का खेल शुरू हो चुका था. लोग थोक में शराब की खरीदारी कर रहे थे. पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा. नदी किनारे लगी एक नाव की तलाशी ली गयी. नाव से तीन बोरी शराब बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि मकई व कलाई के खेत में शराब की बोतल छुपाई गयी है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाकी के शराब को भी बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
