आदिवासियों का है संस्कृति व प्रकृति से जुड़ाव, वेशभूषा ही इनकी पहचान

कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, प्रभारी प्राचार्य डॉ एसआरआई रिजवी ने कहा

By ABDHESH SINGH | August 9, 2025 8:05 PM

साहिबगंज.कॉलेज में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. नंदन भवन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. सिदाम सिंह मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. आर. आई. रिज़वी ने आदिवासी संस्कृति, इतिहास और विरासत पर अपने विचार व्यक्त किये. डॉ. मुंडा ने कहा कि आदिवासी संस्कृति का प्रकृति से गहरा जुड़ाव है. अपनी वेशभूषा से ही झारखंड की पहचान बनती है. आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य आदिवासियों के इतिहास को जानना और समझना है. वर्तमान समय में आदिवासी जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन उनका सांस्कृतिक जुड़ाव प्रकृति प्रेम को दर्शाता है. युवाओं के हाथों में अपनी संस्कृति और विरासत को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी है. प्राचार्य डॉ एसआरआई रिज़वी ने कहा कि आदिवासी अपनी संस्कृति से समाज में एकजुटता लाते हैं. शिक्षा में बड़ी ताकत होती है और शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव संभव है. वर्तमान में कई आदिवासी चेहरे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. आदिवासी सदैव अपनी सांस्कृतिक धरोहर और वेशभूषा के लिए पहचाने जाते हैं. डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह ने कहा कि आदिवासी हमेशा अपनी संस्कृति के लिए पहचाने जाते हैं और यह संस्कृति सदैव कायम रहेगी. वे जहां भी रहते हैं, अपनी संस्कृति को वहां स्थापित करते हैं. प्रो. फोदो सोरेन ने कहा कि हमें गर्व है कि हम बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीरों की धरती से आते हैं. इसके अलावा कई शिक्षकों ने भी आदिवासी इतिहास पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एक रैली निकाली गई. इस मौके पर शिक्षक सोनू फ्रांसिस मुर्मू, सीनियर छात्र सुनील सोरेन, सोनेलाल मंडल, छात्र नायक श्री लाल मुर्मू छात्र सचिव संदीप मुर्मू पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू, मनोहर टुडू,बालेश्वर सोरेन, मेथियस बेसरा, रशकर हेंब्रम, प्रेमचंद मोहाली, लक्ष्मण टुडू चंदन मुर्मू, दीपक हेंब्रम, समराज सोरेन, मोहन हेंब्रम सहित आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है