उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जिला पुलिस ने किया मॉकड्रिल

पुलिस मुंहतोड़ जवाब देगी

By ABDHESH SINGH | March 27, 2025 8:24 PM

साहिबगंज. उपद्रवियों को अब जिला पुलिस मुंहतोड़ जवाब देगी. इसको लेकर एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष तैयारी की शुरुआत कर दी गयी है. मंगलवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन स्थित मोदी मैदान में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में मॉकड्रिल का किया. इस पूर्वाभ्यास के दौरान आंसू गैस छोड़ने, भीड़ नियंत्रित करने स्टेन बम एवं अग्निशमन यंत्र को चलाने के अलावा और तकनीक की जानकारी दी की गयी. एसपी ने स्वयं पुलिस पदाधिकारी को बारी-बारी से हाथ पकड़ कर स्टेन बम चलाने एवं आंसू गैस छोड़ने के कई तकनीक बताये एवं पुलिसिया पाठ पढ़ाया है. इस संबंध में एसपी ने कहा कि आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल करायी गयी है. इस दौरान उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब देने, पत्थरबाजी को रोकने एवं हुड़दंग करने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर पुलिस कैसे काबू करे, उसके लिए भी खास अभ्यास कराये गये. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, तालझाड़ी सीओ पवन कुमार, राजमहल सीओ, पुलिस निरीक्षक अमित सिंह गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है