बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर अब रुकेगी दो ट्रेनें, यात्रियों को यातायात में होगी सुविधा
27 जून से 26 सितंबर तक तीन महीने के लिए अस्थायी आधार पर ठहराव की मिली है अनुमति
बरहरवा. मालदा रेल मंडल के बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर लंबे अरसे से चली आ रही पुरानी मांग पूरी हो गयी है. 27 जून यानि कल से ट्रेन संख्या 53433/53434 के ठहराव को रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमति दे दी गयी है. ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों व बिन्दुवासिनी हॉल्ट संघर्ष समिति के द्वारा इस वर्ष 16, 17 एवं 18 फरवरी तथा 11 जून को कई धरना प्रदर्शन किया था. इसके अलावा भी कई बार धरना प्रदर्शन किया गया. 11 जून को स्टेशन परिसर में किये गए धरना प्रदर्शन में रेलवे के अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आश्वासन दिया था, जो अब पूरा हुआ है. बताते चलें कि रेलवे बोर्ड द्वारा उक्त दोनों ट्रेनों को अभी 27 जून से 26 सितंबर तक तीन महीने की अवधि के लिए अस्थायी आधार पर बिन्दुवासिनी हॉल्ट स्टेशन में ठहराव की अनुमति मिली है. एक मिनट के लिए ही रुकेगी. इसे लेकर बिन्दुवासिनी हॉल्ट संघर्ष समिति के आलमगीर अंसारी, मो इश्तेयाक सहित अन्य ने ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी होने पर बताया कि लंबे समय से हमलोग इसके लिए संघर्षरत थे. अभी अस्थायी तौर पर इसके ठहराव की अनुमति मिली है. यह सभी के एकजुट रहने का ही परिणाम है. उन्होंने उक्त स्टेशन से सफर करने वाले रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है. कब बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर रुकेगी ट्रेन ट्रेन नंबर एवं नाम रुकने का समय (आ./प्र.) 53433 आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर 10.38/10.39 53434 बरहरवा-आजिमगंज पैसेंजर 14.35/14.36 ट्रेनों के ठहराव शुरू होने से हजारों लोग होंगे लाभान्वित बिन्दुवासिनी हॉल्ट स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव होने से बिंदुपाड़ा, रूपसपुर, दरियापुर, बिनोदपुर ,जामपुर सहित अन्य पंचायतों के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. अब लोग इन पंचायत से जिला मुख्यालय हुआ पश्चिम बंगाल की ओर भी आसानी से आ-जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
