वन देवी रक्सी स्थान, तेलियागढ़ी किला व अन्य पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से हो रहे गुलजार

दूर-दराज से आए लोग यहां न केवल पिकनिक मना रहे हैं

By ABDHESH SINGH | December 27, 2025 8:51 PM

मंडरो. मंडरो प्रखंड के आसपास पहाड़ियों की तलहटी में स्थित पर्यटन स्थल नववर्ष के आगमन से पूर्व ही पिकनिक मनाने वालों से गुलजार हो गये हैं. मिर्जाचौकी स्थित वन देवी रक्सी स्थान, ऐतिहासिक तेलियागढ़ी किला, सिमड़तल्ला झील, मंडरो का तारा पहाड़, गुर्मी पहाड़ तथा फॉसिल्स पार्क में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पहाड़ों की गोद में बसे इन स्थलों पर लोग परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक का आनंद ले रहे हैं. डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए लोग वर्ष 2025 को अलविदा कहकर 2026 के स्वागत की खुशियां मना रहे हैं. विशेष रूप से मंडरो स्थित फॉसिल्स पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दराज से आए लोग यहां न केवल पिकनिक मना रहे हैं, बल्कि करोड़ों वर्ष पुराने फॉसिल्स की उत्पत्ति और उनके वैज्ञानिक महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. फॉसिल्स पार्क तक पहुंचने के लिए मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, जिसे निजी या भाड़े के वाहनों से आसानी से तय किया जा सकता है. पर्यटकों की सुविधा के लिए फॉसिल्स पार्क में म्यूजियम, विजुअल ऑडिटोरियम, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस जैसी व्यवस्था की गयी हैं. ऑडिटोरियम में ब्रह्मांड की संरचना, मानव उत्पत्ति और फॉसिल्स की खोज से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की जाती है. भूवैज्ञानिक प्रो रंजीत कुमार सिंह ने सैलानियों से अपील की है कि पिकनिक के बाद स्वच्छता बनाये रखें, ताकि यह प्राकृतिक धरोहर सुरक्षित रह सके और आने वाली पीढ़ियां भी इसका आनंद ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है