जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा बरहरवा, युवाओं ने हैरतअंगेज करतब से किया दंग
चैत्र नवरात्र के रामनवमी पर बिन्दुवासिनी मंदिर से निकला भव्य जुलूस, चौक-चौराहों पर लोगों ने जमकर लाठियां भांजी
बरहरवा. चैत्र नवरात्र के रामनवमी को रविवार को बिन्दुवासिनी मंदिर से महावीर झंडा सह नगर भ्रमण निकाला गया. नगर भ्रमण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. महावीर झंडा का नगर परिभ्रमण की अगुआई आनंद कुमार भगत ने की. वहीं, भव्य शोभायात्रा में गंगा बाबा और एक बाबा घोड़े पर सवार थे तो रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण और माता-सीता का मनमोहक रूप धरे बच्चे सवार थे. शोभायात्रा बिंदुधाम मंदिर से निकल कर झिकटिया चौक, पतना चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी होते हुए नया टोल रोड पहुंची. जहां से वापस कुशवाहा टोला, गर्ल्स स्कूल रोड होते हुए मेन रोड, स्टेशन चौक, झिकटिया होते हुए बिन्दुवासिनी मंदिर पहुंची. इस दौरान कई चौक-चौराहों पर लोगों ने जमकर लाठियां भांजी तथा तलवार व लाठी के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाये. जुलूस में बिंदुधाम प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, सचिव दिनेश कर्मकार, जितेंद्र यादव, भरत चंद्रवंशी, बिक्रम शर्मा, श्यामल दास, हिदायत खान, बप्पन साव, मनोज साव, संदीप भगत, अशोक मंडल, मिथुन कुमार, आकाश कुमार, नीरज कुमार, चांद सेन के अलावे बरहरवावासी शामिल रहे. ड्रोन से की गयी जुलूस की निगरानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस रही. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गयी थी. साथ ही वरीय पदाधिकारी पल-पल की खबर ले रहे थे. पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं, अप्रिय स्थिति से निबटने के लिये पूर्व में की गई मैपिंग के आधार पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी. मौके पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, पतना बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी, बरहरवा थाना के एसआई अमित कच्छप, सुदामा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. इसके अलावे खेतोरी पाड़ा और गढग्राम से भी अखाड़ा जुलूस निकाला गया. कोटालपोखर बाजार में भी निकला जुलूस रामनवमी महोत्सव पर कोटालपोखर बाजार स्थित रेल फाटक के पास बजरंगबली मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया, जो कोटालपोखर गनी चौक, शांति मोड़, गांधी मोहल्ला सहित पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह के साथ जुलूस में शामिल हुए. मौके पर कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया सदल-बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
