बकरा-बकरी पालन कर पशुपालक बढ़ायें अपनी आमदनी : प्रखंड प्रमुख

बकरा-बकरी पालन कर पशुपालक बढ़ायें अपनी आमदनी : प्रखंड प्रमुख

By ABDHESH SINGH | March 29, 2025 8:28 PM

बरहेट. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड पशुपालन कार्यालय में शनिवार को बकरा-बकरी विकास योजना के तहत मिलने वाले निःशुल्क बकरा-बकरी का वितरण झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने किया. प्रमुख ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह कल्याणकारी योजना है. किसानों एवं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के योजना से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. इस दौरान करीब 17 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया. इसमें चार बकरी एवं एक बकरा प्रदान किया गया. साथ ही लाभुकों को विटामिन ई युक्त खाना भी दिया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि सभी बकरा-बकरी का बीमा भी कराया गया है. बीमा के तत्पश्चात बकरियां मर जाती है तो उन्हें बीमा का लाभ दिया जाएगा. पशुपालक एक महीने तक विशेष रूप से बकरी-बकरा का ध्यान रखें. किसी प्रकार की बीमार हो तो पशुपालन कार्यालय आकर संबंधित बीमारी का निःशुल्क इलाज कराएं. गर्मी की मौसम को देखते हुए बकरी वितरण किया जा रहा है. इस मौसम में बकरियों की रोग प्रतिरोध क्षमता बनी रहती है, जो बकरियों को खांसी एवं बीमारियां से बचाती है. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष लखीराम हेम्ब्रम, समदा सोरेन, भ्रमणशील पशुपालन चिकित्सक डॉ दीपक कुमार, जाकिर हुसैन, मीना देवी, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है