पाकुड़ बरहरवा मुख्य पथ नील केबिन के समीप मुख्य सड़क पर आया पानी

जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं सड़क

By ABDHESH SINGH | July 17, 2025 8:14 PM

बरहरवा. गुमानी नदी के उफान पर आने के बाद बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हरिहरा, श्रीकुंड, दरियापुर मधुवापाडा, रहमतपुर, घुघुमारी, महाराजपुर, चावलिया सहित एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर गया है. जिस कारण कई लोगों के घरों मे रखे खाने-पीने का सामान कपड़ा वह अन्य कीमती सामान का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, पानी अधिक होने के कारण पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत हरिहर और भीमपाड़ा के बीच नील केबिन के समीप दो तीन स्थानों पर मुख्य सड़क पर पानी प्रवेश कर गया है. सड़क के ऊपर एक फीट पानी बह रहा है. सड़क पर पानी बहने के बाद भी लोग अपने जान जोखिम पर डालकर आवागमन कर रहे हैं. क्योंकि अगर पाकुड़ से बरहरवा की ओर जाना है तो लोगों को लिट्टीपाड़ा और बरहेट होकर आना पड़ेगा जो करीब 30 से 40 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है