अभियान के तहत प्रखंड के कई पंचायतों में जिला औसत से कम कार्य हुआ : बीडीओ

बैठक में लंबित और कम कार्य वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.

By ABDHESH SINGH | December 24, 2025 11:44 PM

तालझारी

प्रखंड कार्यालय में सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों और कनीय अभियंताओं के साथ ई-केवाईसी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ई-केवाईसी कार्य की धीमी प्रगति पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी और बताया कि दो सप्ताह चले विशेष अभियान के बावजूद कई पंचायतों का प्रदर्शन जिले के औसत से नीचे है. रोजगार सेवकों ने तकनीकी समस्याओं के कारण ई-केवाईसी में आ रही बाधाओं की जानकारी दी, जिस पर बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सभी पंचायतों को जिला औसत से ऊपर ई-केवाईसी सुनिश्चित करनी होगी, अन्यथा संबंधित रोजगार सेवक कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. कम प्रदर्शन के कारण वृंदावन पंचायत के रोजगार सेवक का तबादला कर दिया गया. बैठक में लंबित और कम कार्य वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सड़क और बागवानी जैसी लंबित योजनाओं में कार्य कराकर मानव सृजन बढ़ाने के निर्देश दिए. प्रखंड क्षेत्र में लंबित तीन आंगनबाड़ी भवनों का सत्यापन संबंधित पंचायतों के कनीय अभियंताओं को सौंपा गया. मनरेगा और बाल विकास योजना के तहत 26 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 23 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष तीन को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा 16 जनवरी से प्रस्तावित सोशल ऑडिट को लेकर सभी रोजगार सेवकों को अभिलेख व रजिस्टर तैयार रखने के निर्देश दिए गए. कनीय अभियंताओं को बागवानी योजनाओं का स्थल सत्यापन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने तथा वर्ष 2026–27 के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा गया. बैठक में बीपीओ रजनीश परासर, जेई और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है