नगर परिषद ने शुरू की कार्रवाई, पटेल चौक बनेगा नो वेंडिंग
साहिबगंज नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने स्टेशन चौक से विवेकानंद चौक तक सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने की योजना शुरू की है। सरदार पटेल चौक को नो वेंडर जोन घोषित कर वहाँ दुकानें बंद की जाएंगी, क्योंकि वह ट्रैफिक के लिए संवेदनशील क्षेत्र है। सब्जी दुकानदारों को पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच ही शाम को दुकान लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित न हो। इसके अलावा, पटेल चौक से विवेकानंद चौक तक दुकानदारों को लगभग दो फीट पीछे हटकर दुकान लगाने को कहा गया है ताकि भीड़भाड़ कम हो। यह कदम दुर्गा पूजा के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं।
स्टेशन चौक-विवेकानंद चौक तक सब्जी दुकानें जल्द की जायेंगी व्यवस्थित: प्रशासक संवाददाता, साहिबगंज. साहिबगंज में दुर्गा पूजा से पहले सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर परिषद साहिबगंज के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सरदार पटेल चौक को नो वेंडर जोन घोषित किया जायेगा. इसके तहत वहां सब्जी समेत किसी भी प्रकार की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रशासक ने कहा कि पटेल चौक क्षेत्र संवेदनशील है. यहां ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद इस इलाके को नो वेंडर जोन में तब्दील करने की प्रक्रिया में जुटी है. दुकानदारों को इसकी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक से पटेल चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर लगने वाली सब्जी दुकानों को अब पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच सड़क के दोनों ओर लगाने की व्यवस्था की जा रही है. शाम के समय दुकानदारों के शिफ्ट करने से ट्रैफिक की समस्या और बढ़ जाती है. ऐसे में उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे शाम के समय भी पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच ही दुकानें लगायें. वहीं पटेल चौक से विवेकानंद चौक तक सब्जी दुकानदारों को लगभग दो फीट पीछे हटकर दुकानें लगाने को कहा गया है. ताकि सड़क पर भीड़भाड़ की स्थिति से निपटा जा सके. नगर परिषद का प्रयास है कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे. इसी उद्देश्य से सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
