ब्रह्मपुत्र मेल 4:30 घंटे तो फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से चली

यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी

By SUNIL THAKUR | December 29, 2025 8:13 PM

साहिबगंज. उत्तर भारत से पूर्वोत्तर को जोड़ने वाली प्रमुख रेल सेवाएं कुहासा और रूट अव्यवस्था के कारण बुरी तरह प्रभावित है. दिल्ली से चलकर गुवाहाटी जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल सोमवार को घने कुहासे के चलते करीब 4 घंटे 30 मिनट विलंब से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. वहीं भटिंडा से चलकर भागलपुर–साहिबगंज होते हुए बालुरघाट जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे देर से चली. लगातार हो रहे विलंब से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर घंटों प्रतीक्षा करने को मजबूर यात्रियों में खासा आक्रोश देखा गया. कई यात्रियों ने बताया कि समय पर सूचना नहीं मिलने से उनकी कठिनाईयां और बढ़ गयी. वहीं डाइवर्टेड रूट पर ट्रेनों की अधिक संख्या होने से परिचालन पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है. जिसका सीधा असर समयसारिणी में दिख रहा है. कुहासा, रूट परिवर्तन और तकनीकी सतर्कता के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है