आजादी की खुशी के साथ बंटवारे का दर्द मिला, लाखों लोग विस्थापित हुए और जान भी गंवायी

भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस गोष्ठी आयोजित, जुलूस भी निकाला

By ABDHESH SINGH | August 14, 2025 8:41 PM

साहिबगंज.भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत थे. भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. संचालन जिला महामंत्री गौतम यादव ने किया. स्वागत भाषण में उज्ज्वल मंडल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत के लिए विभीषिका से कम नहीं थी. आजादी की खुशी के साथ देश के बंटवारे का दर्द भी मिला, लाखों लोग विस्थापित हुए. लाखों लाेगों ने जान गंवायी. अशोक भगत ने कहा कि अंग्रेजों ने साजिश के तहत भारत को दो हिस्सों में बांटा और पाकिस्तान को मुस्लिम देश के रूप में मान्यता दी, जिसका असर आज भी महसूस किया जा रहा है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, कृष्णा महतो और धर्मेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. गोष्ठी के बाद कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय से भगत सिंह चौक तक मौन जुलूस निकालकर पैदल मार्च किया. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल कृष्ण भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साहा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गरिमा साहा, जिला मंत्री चांदनी देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है