पहाड़िया समुदाय ने अंत्योदय कार्ड न मिलने पर डीसी से शिकायत की
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड के दरवास बेडो, बोगा पहाड़, पकडिया पहाड़ व बोतरी पहाड़ गांव के दर्जनों पहाड़िया ग्रामीणों ने गोला पहाड़िन के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात कर अंत्योदय कार्ड न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बीते 10 महीनों से खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के तहत कार्ड वितरण हो रहा है, लेकिन उन्हें कार्ड नहीं मिला है। इस दौरान हीरालाल पहाड़िया, रजनी पहाड़िन, रूथ पहाड़िन, गोला पहाड़िन, मरियम पहाड़िन, फुलू पहाड़िन, लखी पहाड़िन, सुनीता पहाड़िन, पिंकी पहाड़िन, अनिता पहाड़िन और फुलमुनी पहाड़िन भी मौजूद थीं।
साहिबगंज. तालझारीतालझारी प्रखंड के दरवास बेडो, बोगा पहाड़, पकडिया पहाड़, बोतरी पहाड़ गांव के रहने वाले दर्जनों पहाड़िया लोगों ने गोला पहाड़िन के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी से मिलकर अंत्योदय कार्ड नहीं मिलने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों से खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के अंतर्गत कार्ड वितरण किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कार्ड नहीं मिला है. मौके पर हीरालाल पहाड़िया, रजनी पहाड़िन, रूथ पहाड़िन, गोला पहाड़िन, मरियम पहाड़िन, फुलू पहाड़िन, लखी पहाड़िन, सुनीता पहाड़िन, पिंकी पहाड़िन, अनिता पहाड़िन, फुलमुनी पहाड़िन उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
