मां बम काली मंदिर का खुला पट, प्रतिमा दर्शन को उमड़े भक्त

साहिबगंज के गुल्ली भट्टा स्थित बम काली मंदिर में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने मां बम काली की प्रतिमा का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर, नारियल फोड़कर और भोग लगाकर आरती की। यह पूजा कई दशकों से नियमित रूप से होती आ रही है और मेले का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। विसर्जन कार्यक्रम अनुशासनपूर्वक संपन्न होता है। इस अवसर पर सुनील सिन्हा, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, राजीव रजक सहित कई समिति सदस्य और नगर थानाप्रभारी अमित कुमार गुप्ता उपस्थित थे। आयोजन में स्थानीय जनता और प्रशासन का सहयोग रहा।

By SUNIL THAKUR | October 21, 2025 4:57 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्टा स्थित बम काली मंदिर के प्रांगण में सोमवार को मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने मां बम काली की प्रतिमा का पट खोलकर प्रतिमा का उद्घाटन किया. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया, नारियल फोड़ा, मां को भोग लगाकर आरती की. उन्होंने बताया कि कई दशकों से यह पूजा होती आ रही है, मेले लगते हैं और इसकी खासियत यह है कि इसमें अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. विसर्जन का कार्यक्रम पूरी तरह अनुशासन के साथ संपन्न होता है. मौके पर सुनील सिन्हा, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, राजीव रजक, कमेटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद साह, दयानंद सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, गौतम शाह, उत्तम तांती, हिमांशु कुमार, राजा तांती, दिनेश कुमार, संजू तांती, उदय कुमार सिंह, नगर थानाप्रभारी अमित कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है