डायन कह कर वृद्ध महिला से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट किया

By ABDHESH SINGH | March 21, 2025 8:58 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र में डायन कहकर एक वृद्ध महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आतापुर पंचायत की एक महिला को गांव के कुछ लोग डायन कहकर मारपीट करने लगे. सूत्रों की माने तो वृद्ध महिला से इसलिए मारपीट की गयी कि उनके परिजन के सीमा कुमारी (18), मालती देवी (32), बेबी देवी (29), दीपाली कुमारी (13), नीतू देवी (23) सहित आठ लोगों को जादू टोना कर बेहोश कर दिया गया. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद उनके परिजनों ने वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट किया. जबरदस्ती वृद्ध महिला को कहा कि तुम जादू टोना कर बेहोश की है तो ठीक करो. मारपीट करने से महिला के मुंह में जख्म है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना राधानगर थाने को दी. सूचना पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दल बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गये. स्थिति गंभीर देख राधानगर थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार राजमहल महिला थाना, तालझारी थाना, बरहरवा थाना, तीनपहाड़ थाना, राजमहल इंस्पेक्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा सहित उधवा बीडीओ पहुंचे. सभी को बेहोश देख एंबुलेंस पहुंचकर बेहोश आठ लोगों को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वृद्ध महिला का इलाज उधवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मामले में राधानगर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. मामले में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है