मारपीट में चोट लगने से वृद्ध महिला की हुई मौत
राजमहल थाना क्षेत्र के समसपुर पंचायत अंतर्गत हाजी बदल टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में 60 वर्षीय सफूरा बीबी की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों से हुई झड़प में महिला के सीने में चोट लगी, जिसका इलाज कराने परिजन उसे चांदपुर ले गए। इलाज के बाद लौटते वक्त सफूरा बीबी ने दम तोड़ दिया। परिजन ने बताया कि विवाद जमीन के कारण हो गया था। मामले की सूचना राजमहल पुलिस को दी गई, जो घटना की जांच में जुटी है। मृतक का शव राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।
प्रतिनिधि, राजमहल. थाना क्षेत्र के समसपुर पंचायत अंतर्गत हाजी बदल टोला गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मामूली चोट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादल टोला गांव की 60 वर्षीय सफूरा बीबी के साथ पड़ोस के कुछ लोगों ने मंगलवार सुबह मारपीट की. घटना में महिला के सीने में चोट लगी थी. इलाज कराने के लिए परिजन महिला को चांदपुर ले गए थे. इलाज कराकर लौटते समय महिला ने दम तोड़ दिया. बाद में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची महिला की पुत्री मौइना खातून एवं अन्य परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर महिला का उनके पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था. इस दौरान पड़ोस के कुछ लोगों ने वृद्धा के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए चांदपुर ले जाया था. वहीं से लौटते हुए महिला की मौत हो गयी. बाद में परिजनों ने इसकी सूचना राजमहल थाना पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक महिला का शव राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
