केंद्रीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य केंद्र वृंदावन का किया निरीक्षण
मूलभूत सुविधा का अवलोकन किया.
By ABDHESH SINGH |
July 19, 2025 8:51 PM
तालझारी
...
एन्क्वास की सेंट्रल टीम ने शनिवार को तालझारी सीएससी के तहत आयुष्मान आरोग्य केंद्र वृंदावन का वर्चुअल एक्सटर्नल और एनक्यूएस एसेसमेंट किया. टीम में डॉ विश्वजीत जैना व डॉ दुर्गा प्रसाद शामिल थे. एनक्यूएस सर्टिफिकेशन में दोनों डॉक्टर के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर वृंदावन की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया. मरीज को दी जानेवाली सुविधा व रखरखाव भंडारण एवं स्वास्थ्यकर्मी की जानकारी के साथ मरीज के प्रति व्यवहार एवं साथ ही यहां के आधारभूत संरचना साफ-सफाई मूलभूत सुविधा का अवलोकन किया. केंद्र के सीएचओ ने टीम को पूरे केंद्र में हो रहे कार्य को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. एएनएम संगीता कुमारी व सहिया साथी सजनी मुर्मू ने क्षेत्र के कार्यों को विस्तृत तरीके से जानकारी दी. मौके पर डीपीएम हिना बरनवाल व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, सीएचओ राज मित्तल, शुभम कुमार, अन्य मरांडी, अरुण किस्कू, भूमिका लकड़ा, मोहन सिंह, जाटव एवं बीटीटी अवधेश कुमार, अकाउंटेंट देवनारायण रविदास, बीपीएम विजय राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है