फुदकीपुर में लीला संकीर्तन से गांव का माहौल हुआ भक्तिमय

उधवा प्रखंड की उत्तरी सरफराजगंज पंचायत धार्मिक अनुष्ठान का आयाेजन

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:40 PM

उधवा उधवा प्रखंड की उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर (नौघरिया) में तीन दिवसीय आयोजित 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन शुक्रवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन लीला संकीर्तन सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के दुर्गापुर से नुपुर बनर्जी, मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से अदिति विश्वास, रानीपुर से लखी मंडल, मालदा जिले के वैष्णवनगर से तुलसी राम चौधरी, उधवा बेगमगंज से नव कुमार दुबे, साहिबगंज के आमगाछी से जोगेश्वर पंडित तथा राजमहल के सखी बगीचा से रूपचांद महतो ने तीन दिनों तक लीला संकीर्तन प्रस्तुत किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुवेश मंडल, सचिव विश्वजीत मंडल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन मंडल, उत्तम साहा, शंभू मंडल, संदीप घोष, मानव मंडल, मदन मंडल, रामचंद्र मंडल, समर झा, गोलक साहा, ओमप्रकाश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है