शहीद भगत सिंह के बलिदान को कोई भूला नहीं सकता

शहीद भगत सिंह के बलिदान को कोई भूला नहीं सकता

By ABDHESH SINGH | March 23, 2025 8:50 PM

साहिबगंज. शहीद भगत सिंह के बलिदान को कोई भूला नहीं सकता. यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर पोद्दार ने रविवार को पूर्वी फाटक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कही. युवाओं ने शहीद भगत सिंह के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी लोग शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे. मौके पर शफीकुल शेख, मुस्तकीम खान, कुमवार राघव, केतन कुमार, बॉबी कुमार आदि मौजूद थे.

योग समिति के सदस्यों ने शहीदों को किया याद

साहिबगंज. पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने पूर्वी फाटक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के तीन सपूत शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसकर फांसी की सजा को गले लगाया था. भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा थे. उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर राजीव पांडेय, रंजीत कुमार, अशोक कुमार आदि थे.

आजसू कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

साहिबगंज. आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को नमन किया. चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला संगठन से मणिकांत मिश्रा, कृष्णा शर्मा, शंकर साह, मुरारी आदि थे.

राजद ने मनाया शहादत दिवस, शहीदों को किया याद

साहिबगंज. राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने माल्यार्पण कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर राजद के प्रदेश सचिव मुन्ना यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है