मॉडल कॉलेज में शिविर में नौ लोगों ने किया रक्तदान

18 नवंबर 2025 को मॉडल कॉलेज राजमहल साहिबगंज में ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल साहिबगंज और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। विद्यार्थियों और कॉलेज कर्मियों ने इस मानव सेवा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए इसे जीवन बचाने वाला पुण्य कार्य बताया और रक्तदाताओं की सराहना की। प्रमुख रक्तदाता प्रसेनजीत कर्मकार, अक्षय, प्रसंजित मंडल, निशा कुमारी, श्याम लाल उरांव, जयकर सिंह और प्रकाश महतो थे। राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

By SUNIL THAKUR | November 18, 2025 6:06 PM

प्रतिनिधि, राजमहल. मॉडल कॉलेज राजमहल साहिबगंज में 18 नवंबर 2025 को ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल साहिबगंज और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. इसमें विद्यार्थियों और कॉलेज कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. कॉलेज प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान ऐसा पुनीत कार्य है जिससे किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है और परिवार को मदद मिलती है. उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बधाई दी और उनके निस्वार्थ सहयोग की सराहना की. प्रमुख रक्तदाताओं में प्रसेनजीत कर्मकार, अक्षय, प्रसंजित मंडल, निशा कुमारी, श्याम लाल उरांव, जयकर सिंह और प्रकाश महतो आादि शामिल रहे. मौके पर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है