महिलाओं ने की दो माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत

दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी

By ABDHESH SINGH | August 18, 2025 8:51 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र की बड़ा सोनकर पंचायत अंतर्गत मेंहदीपुर गांव की दर्जनों आदिवासी महिलाएं सोमवार को दो माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय बरहरवा पहुंची. इस दौरान कलीमुनि मुर्मू, बाहा मुर्मू, चाम्पो मुर्मू, सोनामुनि मुर्मू, लुखी मुर्मू आदि ने बताया कि विगत दो महीनों से ग्रामीणों को बंशीकांटा के डीलर द्वारा चावल व गेहूं नहीं दिया गया है. डीलर कहता है कि आप लोगों को राशन दे दिया गया है. लेकिन, हम लोगों को राशन नहीं मिला है. इसीलिये आज हमलोगों ने बीडीओ के नाम का आवेदन प्रखंड कर्मी को सौंपा है. ग्राम प्रधान समद हेंब्रम व दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में मांग की है कि वे सभी अब बंशीकांटा के डीलर से राशन नहीं लेना चाहते है. इसीलिये उन्हें बड़ा सोनाकर की डीलर गोनोलता से टैग किया जाये. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि उक्त मामले की जानकारी मिली है. जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर होपोनमय मुर्मू, कटिचकुड़ी किस्कू, पनी सोरेन, फूलमती हेम्ब्रम, रानी सोरेन, संतोमुनि सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है